Friday, 17 January 2020

Funny, Love, Life, Friend, Motivation Shayari (Mixture of Shayari)

Funny,  Love, Life, Friend, Motivation Shayari (Mixture of Shayari)



*Yeh Sundar Kavita*
*Har Rishte Ke Liye Sahi Hai*
मैं रूठा ,
      तुम भी रूठ गए
                      फिर मनाएगा कौन ?
आज दरार है ,
           कल खाई होगी
                           फिर भरेगा कौन ?
मैं चुप ,
     तुम भी चुप
          इस चुप्पी को फिर तोडे़गा कौन ?
बात छोटी को लगा लोगे दिल से ,
                 तो रिश्ता फिर निभाएगा कौन ?
दुखी मैं भी और  तुम भी बिछड़कर ,
                   सोचो हाथ फिर बढ़ाएगा कौन ?
न मैं राजी ,
       न तुम राजी ,
             फिर माफ़ करने का बड़प्पन
                                       दिखाएगा कौन ?
डूब जाएगा यादों में दिल कभी ,
                        तो फिर धैर्य बंधायेगा कौन ?
एक अहम् मेरे ,
       एक तेरे भीतर भी ,
               इस अहम् को फिर हराएगा कौन ?
ज़िंदगी किसको मिली है सदा के लिए ?
              फिर इन लम्हों में अकेला
                                     रह जाएगा कौन ?
मूंद ली दोनों में से गर किसी दिन
           एक ने आँखें....
                तो कल इस बात पर फिर
                                      पछतायेगा कौन ?
*_Respect Each Other_*
                *_Ignore Mistakes_*
                          
.         पैर  की  मोच
                और
           छोटी   सोच ,
             हमें   आगे
         बढ़ने   नहीं   देती ।
😔😔😔😔😔😔😔😔
          टूटी   कलम
                  और
         औरो   से   जलन ,
         खुद   का   भाग्य
         लिखने   नहीं   देती ।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔
           काम   का   आलस
                   और
           पैसो   का   लालच ,
                हमें   महान
           बनने   नहीं   देता ।
😔😔😔😔😔😔😔😔
.          अपना   मजहब   उंचा
                         और
           गैरो   का   ओछा ,   
     ये    सोच    हमें    इन्सान
          बनने   नहीं   देती ।
😔😔😔😔😔😔😔😔
👌दुनिया   में   सब   चीज
            मिल   जाती   है,......
      केवल   अपनी   गलती
            नहीं   मिलती.........
😔😔😔😔😔😔😔😔
भगवान   से   वरदान   माँगा
     कि   दुश्मनों   से
         पीछा   छुड़वा   दो ,
            अचानक   दोस्त
                कम   हो   गए......
😔😔😔😔😔😔😔😔
" जितनी   भीड़ ,
     बढ़   रही
       ज़माने   में........।
         लोग   उतनें   ही ,
           अकेले   होते
             जा   रहे   हैं......।।।
😔😔😔😔😔😔😔😔
इस   दुनिया   के
   लोग   भी   कितने
      अजीब   है   ना ;
          सारे   खिलौने
             छोड़   कर
                जज़बातों   से
                   खेलते   हैं........
😔😔😔😔😔😔😔😔
किनारे   पर   तैरने   वाली
   लाश   को   देखकर
      ये   समझ   आया........
         बोझ   शरीर   का  नही
            साँसों   का   था......
😔😔😔😔😔😔😔😔
“ तारीख   हज़ार
    साल   में  बस  इतनी
       सी   बदली   है…........
          तब   दौर
             पत्थर   का   था
                अब   लोग
                   पत्थर   के  हैं
             
            
    स्वर्ग  का  सपना  छोड़  दो,
    नर्क   का   डर   छोड़   दो ,
    कौन   जाने   क्या   पाप ,
              क्या   पुण्य ,
                   बस............
    किसी   का   दिल   न   दुखे
    अपने   स्वार्थ   के   लिए ,
               बाकी   सब
  कुदरत   पर   छोड़   दो.......
.  🙏   🙏   🙏   🙏   🙏
"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए
और
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!
👌👌👌👌👌😇😇
तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!
👌👌👌👌😇😇
जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!
जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ....
जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए...
👌👌👌👌👌👌👌
पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है;
            
लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता......
👌👌👌👌👌👌👌👌
कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....
पर रोटी की साईज़ लगभग  सब घर में एक जैसी ही होती है।
  :👌 शानदार बात👌
इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...
                   
👌👌👌👌👌😇😇
कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की...
महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!..
😎😎😇😇😇
चंद लाइने सभी के लिये
जिंदगी से हर पल एक मोज मिली,
कभी कभी नहीं हर रोज मिली.
👌अनमोल👌
💥 “ये बिल क्या होता है माँ ?”
       8 साल के बेटे ने माँ से पूछा।
💥 माँ ने समझाया -- “जब हम किसी से कोई सामान
     लेते हैं या काम कराते हैं, तो वह उस सामान या काम
     के बदले हम से पैसे लेता है, और हमें उस काम या
     सामान की एक सूची बना कर देता है,
     इसी को हम बिल कहते हैं।”
💥 लड़के को बात अच्छी तरह समझ में आ गयी।
      रात को सोने से पहले, उसने माँ के तकिये के नीचे
      एक कागज़ रखा,
      जिस में उस दिन का हिसाब लिखा था।
💥 पास की दूकान से सामान लाया             5रु
      पापा की bike पोंछकर बाहर निकाली।  5 रु
      दादाजी का सर दबाया                         10 रु
      माँ की चाभी ढूंढी                                10 रु
      कुल योग                                           30 रु
💥 यह सिर्फ आज का बिल है ,
      इसे आज ही चुकता कर दे तो अच्छा है।
💥 सुबह जब वह उठा तो उसके तकिये के नीचे 30 रु.  
      रखे थे। यह देख कर वह बहुत खुश हुआ
      कि ये बढ़िया काम मिल गया।
💥 तभी उस ने एक और कागज़ वहीं रखा देखा।
      जल्दी से उठा कर, उसने कागज़ को पढ़ा।
      माँ ने लिखा था --
😘 जन्म से अब तक पालना पोसना --       रु 00
💥बीमार होने पर रात रात भर
      छाती से लगाये घूमना --                     रु 00
😘 स्कूल भेजना और घर पर
       होम वर्क कराना  --                          रु 00
💥 सुबह से रात तक खिलाना, पिलाना,
      कपड़े सिलाना, प्रेस करना --               रु 00
💥 अधिक तर मांगे पूरी करना --              रु 00
      कुल योग                                         रु 00
💥 ये अभी तक का पूरा बिल है,
      इसे जब चुकता करना चाहो कर देना।
💥 लड़के की आँखे भर आईं
      सीधा जा कर माँ के पैरों में झुक गया
      और मुश्किल से बोल पाया --
     “तेरे बिल में मोल तो लिखा ही नहीं है माँ,
      ये तो अनमोल है,"
      इसे चुकता करने लायक धन तो
      मेरे पास कभी भी नहीं होगा।
      मुझे माफ़ कर देना , माँ।“
🤔🤔🤔🤔🤔🤔😘😘🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
👌माँ ने," हँसते हुए" उसे गले से लगा लिया ।
💥  बच्चों को ज़रूर पढ़ायें यह मेरा निवेदन है ......
       भले ही आपके बच्चे माँ बाप बन गए हो ।🚩👍
एक गाँव में शेर घुस गया।
पता है फिर क्या हुआ??????
जो काम सरकार सालों से नहीं कर सकी वो काम शेर ने 3 दिनों में कर दिया।
गाँव वालों की खुले में शौच जाने की आदत बदल गई।
(“स्वच्छ भारत अभियान”)
😳😳😳😝😝
*मेरे किरदार से वाकिफ होने की कोशिश मत कर...*
*उसे समझने में दिल लगेगा और तुम दिमाग वाले हो...!!*
❣❣❣
बिलकुल नया, हँसते रह जाओगे
😂😊😀😁😂😊😀😁
गुरूजी विद्यालय से घर लौट रहे थे ।
रास्ते में एक नदी पड़ती थी ।
नदी पार करने लगे तो ना जाने क्या सूझा ,
एक पत्थर पर बैठ अपने झोले में से पेन और कागज निकाल अपने वेतन का  हिसाब  निकालने लगे ।
अचानक…..,
हाथ से पेन फिसला और डुबुक ….
पानी में डूब गया । गुरूजी परेशान ।
आज ही सुबह पूरे पांच रूपये खर्च कर खरीदा था ।
कातर दृष्टि से कभी इधर कभी उधर देखते ,
पानी में उतरने का प्रयास करते ,
फिर डर कर कदम खींच लेते ।
एकदम नया पेन था ,
छोड़ कर जाना भी मुनासिब न था ।
अचानक…….
पानी में एक तेज लहर उठी ,
और साक्षात् वरुण देव सामने थे ।
गुरूजी हक्के -बक्के ।
कुल्हाड़ी वाली कहानी याद आ गई ।
वरुण देव ने कहा , ”गुरूजी, क्यूँ इतने परेशान हैं ।
प्रमोशन , तबादला , वेतनवृद्धि ,क्या चाहिए ?
गुरूजी अचकचाकर बोले , ” प्रभु ! आज ही सुबह
एक पेन खरीदा था ।
पूरे पांच रूपये का ।
देखो ढक्कन भी मेरे हाथ में है ।
यहाँ पत्थर पर बैठा लिख रहा था कि पानी में गिर गया
प्रभु बोले , ” बस इतनी सी बात ! अभी निकाल
लाता हूँ ।”
प्रभु ने डुबकी लगाई ,
और चाँदी का एक चमचमाता पेन लेकर बाहर आ गए ।
बोले – ये है आपका पेन ?
गुरूजी बोले – ना प्रभु । मुझ गरीब को कहाँ ये
चांदी का पेन नसीब । ये मेरा नाहीं ।
प्रभु बोले – कोई नहीं , एक डुबकी और लगाता हूँ
डुबुक …..
इस बार प्रभु सोने का रत्न जडित पेन लेकर आये।
बोले – “लीजिये गुरूजी , अपना पेन ।”
गुरूजी बोले – ” क्यूँ मजाक करते हो प्रभु ।
इतना कीमती पेन और वो भी मेरा । मैं टीचर हूँ ।
थके हारे प्रभु ने कहा , ” चिंता ना करो गुरुदेव ।
अबके फाइनल डुबकी होगी ।
डुबुक ….
बड़ी देर बाद प्रभु उपर आये ।
हाथ में गुरूजी का जेल पेन लेकर ।
बोले – ये है क्या ?
गुरूजी चिल्लाए – हाँ यही है , यही है ।
प्रभु ने कहा – आपकी इमानदारी ने मेरा दिल जीत
लिया गुरूजी ।
आप सच्चे गुरु हैं । आप ये तीनों पेन ले लो ।
गुरूजी ख़ुशी – ख़ुशी घर को चले ।
.
.
कहानी अभी बाकी है दोस्तों —
गुरूजी ने घर आते ही सारी कहानी पत्नी जी को सुनाई
चमचमाते हुवे कीमती पेन भी दिखाए ।
पत्नी को विश्वास ना हुवा ,
बोली तुम किसी का चुरा कर लाये हो ।
बहुत समझाने पर भी जब पत्नी जी ना मानी
तो गुरूजी उसे घटना स्थल की ओर ले चले ।
दोनों उस पत्थर पर बैठे ,
गुरूजी ने बताना शुरू किया कि कैसे – कैसे सब हुवा
पत्नी एक एक कड़ी को किसी शातिर पुलिसिये की तरह जोड़ रही थी कि
अचानक …….
डुबुक !!!
पत्नी का पैर फिसला , और वो गहरे पानी में समा गई ।
गुरूजी की आँखों के आगे तारे नाचने लगे ।
ये क्या हुवा !
जोर -जोर से रोने लगे ।
तभी अचानक ……
पानी में ऊँची ऊँची लहरें उठने लगी ।
नदी का सीना चीरकर साक्षात वरुण देव प्रकट
हुवे ।
बोले – क्या हुआ गुरूजी ? अब क्यूँ रो रहे हो ?
गुरूजी ने रोते story प्रभु को सुनाई ।
प्रभु बोले – रोओ मत। धीरज रखो ।
मैं अभी आपकी पत्नी को निकाल कर लाता हूँ।
प्रभु ने डुबकी लगाईं ,
और …..
..
थोड़ी देर में
वो  कैटरीना को लेकर प्रकट हुवे ।
बोले –गुरूजी ।
क्या यही आपकी पत्नी जी है ??
गुरूजी ने एक क्षण सोचा ,
और चिल्लाए –
हाँ यही है , यही है ।
अब चिल्लाने की बारी प्रभु की थी ।
बोले – दुष्ट मास्टर ।
ठहर तुझे श्राप देता हूँ ।
गुरूजी बोले – माफ़ करें प्रभु ।
मेरी कोई गलती नहीं ।
अगर मैं इसे मना करता तो आप
अगली डुबकी में प्रियंका चोपड़ा को लाते ।
मैं फिर भी मना करता तो आप मेरी पत्नी को लाते ।
फिर आप खुश होकर तीनों मुझे दे देते ।
अब आप ही बताओ भगवन ,
इस महंगाई के जमाने में
7th pay Commission ने भी रुला दिया
अब मैं तीन – तीन बीबीयाँ कैसे पालता । इन तीन तीन गृहलक्ष्मियों का बोझ प्रभू मुझसे नहीं उठेगा।
क्षमा करे प्रभू।
इसलिये सोचा, कैटरीना से ही काम चला लूँगा ।
प्रभु बेहोश होकर पानी में गिर गए।
😂😂😂😂😂😂😂😂

*🌹🌝चाँद से अपना 🤝🏻प्रेम लिखूँ या 😴निंदिया से अपना👊🏻 बैर लिखूँ....*

*तुम तो इस ❤दिल के 💗धड़कन हो फिर तुमको भी कैसे 😏गैर लिखूँ....*✍🏻😎
*मेरे किरदार से वाकिफ होने की कोशिश मत कर...*
*उसे समझने में दिल लगेगा और तुम दिमाग वाले हो...!!*
❣❣❣
🌹🙃😘🌹
_यूँ नज़र-अंदाज़ ना करो दीवाने को।_
_ख़बर लग जाएगी सारे ज़माने को।_✋🌹🙃😘🌹
🌹🙃😘🌹दिल को था आपका बेसबरी से इंतजार!
पलके भी थी आपकी एक झलक को बेकरार!
आपके आने से आयी है कुछ ऐसी बहार!
कि दिल बस मांगे आपके लिये खुशियाँ बेशुमार!
🌹🙃😘🌹
🌹🙃😘🌹
जिसने कराया था सफ़र मुझे मोहब्बत की कश्ती में ,
वो नज़रे चुराने लगे मुझे डूबता हुआ देख कर ।
🌹🙃😘🌹
🌹🙃😘🌹
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है!
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है!
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है!
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है!
🌹🙃😘🌹
🌹🙃😘🌹
💔💔
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए

महसूस हुआ तब
जब वो जुदा हुए

करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो

पर बहुत कुछ दे गए जब वो 💔बेवफ़ा हुए!
💔💔
🌹🙃😘🌹
🌹🙃😘🌹
*"आंखों में अगर हो गुरूर तो इंसान को इंसान नही दिखता,*
*जैसे छत पर चढ जाओ तो अपना ही मकान नही दिखता।*"
🌹🙃😘🌹
🌹🙃😘🌹
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम!
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम!
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन!
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम!
🌹🙃😘🌹
🌹🙃😘🌹
आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है!
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है!
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम!
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है!🌹🙃😘🌹
🌹🙃😘🌹
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं !
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं !
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या !
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं !
🌹🙃😘🌹
🌹🙃😘🌹
चहरे पर हंसी छा जाती है!
आँखों में सुरूर आ जाता है!
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
अपने पर गुरुर आ जाता है!
🌹🙃😘🌹
🌹🙃😘🌹
किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है?
जो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों है?
कितने खायें है धोखे इन राहों में!
फिर भी दिल को उसी का इंतजार क्यों है?
🌹🙃😘🌹
🌹🙃😘🌹
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए!
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए!
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था!
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए!
🌹🙃😘🌹
🌹🙃😘🌹
प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता!
ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता!
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की!
उस के बिना जिया नहीं जा सकता!
🌹🙃😘🌹
🌹🙃😘🌹
ख़ुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते;
सदा ख़ुशियाँ हो तेरे रास्ते;
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह;
खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह।
🌹🙃😘🌹
🌹🙃😘🌹
*❝कभी कभी ठोकरें भी अच्छी होती हैं..!*  *क्योंकि*
*रास्ते की रुकावटों का पता चलता है..!*   *और*
*संभालने वाले हाथ किसके हैं..!*
*ये भी पता चलता है..!❞*
    🌹🙃😘🌹
🌹🙃😘🌹
कोई "हालात" को नहीं समझता, तो कोई "जज़्बात" को नहीं समझता।
ये तो बस अपनी-अपनी "समझ" है.
कोई "कोरा कागज़" भी पढ़ लेता है, तो कोई पूरी किताब" नहीं समझता।
🌹🙃😘🌹
🌹🙃😘🌹
उनका 💖भी 💖कभी 💖हम💖 दीदार 💖करते 💖है 💖उनसे 💖भी 💖कभी💖 हम💖 प्यार💖 करते💖 है 💖क्या💖 करे 💖जो💖 उनको💖 हमारी💖 जरुरत💖 न 💖थी💖 पर💖 फिर 💖भी💖 हम💖 उनका 💖इंतज़ार💖 करते 💖हैl
🌹🙃😘🌹





Happy Guru ji

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 coment�rios: