Classification of soil on the basis of place of origin
1. Residual soil
Residual soils are formed when soils or rocks weather at the same location due to chemicals, water, and other environmental elements, without being transported.
OR
(Residual soil, if soil particles after weathering stay at the place of origin. )
2. Transported soil
Transported soils form from weathered material deposits, which are transported by natural forces to a new site, away from the site of origin. The type of transport soil is determined by the agent, such as wind, water, ice or snow, that assists in its transportation.
OR
(Transported soils, characteristics of soil such as the size of particles, their shapes and roundness, surface texture and the degree of sorting that takes place in a soil deposit are influenced by the agency of transportation. )
TRANSPORTED SOIL ARE FURTHER CLASSIFIED ACCORDING TO THE TRANSPORTING AGENCY AND METHOD OF DEPOSITION:
1. Alluvial deposit (by stream or river)
2. Lacustrine deposit (deposit on the bottom of lake)
3. Marine deposit (deposit on the bottom of sea)
3. Aeolian deposit (by air)
4. Glacial deposit (glacier)
5. Colluvial soil (by gravity)
Type of Soils
Alluvial soil
It is a loose form of soil that consists of sediments made up of eroded rock material. Silt, clay, sand and gravel are some of the constituents of alluvial soil. It is very fertile in nature and suitable for agriculture, particularly crops like rice.
Black soil
It consists of large amount of clay and humus and is formed from basic rocks like basalt and in places of lava deposits. This type of soil is suitable for cotton cultivation. In India, it is found in the Deccan Plateau region.
Red Soil
This type of soil is rich in iron oxide content that fives it a reddish tinge. It is formed by breakdown of igneous and metamorphic rocks. This type of soil is also found in the Deccan Plateau region in India. It is also known as yellow soil.
Laterite soil
This type of soil is rich in aluminium and iron content and is formed in wet and tropical areas. It is formed through the process of tropical weathering or leaching. The ions formed as a result of hydrolysis during leaching are brought to surface and form salt compounds which are washed away by rains. This soil is not very fertile.
Arid soil
This type of soil is sandy and saline and is found in arid regions, particularly deserts. The soil lacks humus and moisture due to dry climate and rapid evaporation. The calcium content in this type of soil increases downwards.
Forest soil
It is rich in dead organic matter and humus content caused by their decomposition. Thus, the soil is rich in nutrients.
भारत में पायी जाने वाली मृदाएं
मृदा शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द सोलम (Solum) से हुई है | जिसका अर्थ है फर्श (floor) | मृदा, पृथ्वी को एक पतले आवरण में ढके रहती है तथा जल और वायु की उपयुक्त मात्रा के साथ मिलकर पौधों को जीवन प्रदान करती है | भारत में सबसे अधिक (43.4%) भूभाग पर जलोढ़ मिट्टी पायी जाती है और अन्य मिट्टियों में काली मिट्टी, लाल मिट्टी और लैटराइट मिट्टी पायी जाती है |
मृदा के सम्बन्ध में दो महत्वपूर्ण धारणाएं है :
1. पेडालोजी (Pedology)
इसके अंतर्गत मृदा की उत्पत्ति और वर्गीकरण तथा मृदा का विस्तृत अध्ययन किया जाता है | मृदा का शीघ्र प्रायोगिक उपयोग करना इसका प्रमुख विषय नही है | एक pedalogist मृदा के प्राकृतिक वातावरण में ही उसका अध्ययन, जाँच तथा वर्गीकरण करता है |
2. एडेफोलोजी (Edaphology)
इसके अनुसार मृदा, पेड़ पौधों के लिए एक प्राकृतिक आवास है| पौधों के उत्पादन सम्बन्धी मृदा के गुणों का अध्ययन ही एडेफोलोजी कहलाता है | इस का मुख्य लक्ष्य आहार एवं फाइबर का उत्पादन करना होता है |
भारत में पायी जाने वाली प्रमुख मृदाएँ इस प्रकार हैं :
1. जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil)
इस मिट्टी का विस्तार लगभग 15 लाख वर्ग किमी. है| भारत में सबसे अधिक (43.4%) भूभाग पर जलोढ़ मिट्टी पायी जाती है | यह उत्तर भारत के मैदानों तथा दक्षिण भारत के तटीय मैदानों की मिट्टी है जो मुख्यतः नदियों द्वारा वाहित होती है | इस मृदा में पोटाश व चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है तथा फास्फोरस, नाइट्रोजन एवं जीवांश की कमी होती है | यह मिट्टी गन्ना, गेहूं, धान, तिलहन, दलहन आदि की खेती के लिए बहुत ही उपजाऊ होती है |
2. लाल मिट्टी (Red Soil)
इस मिट्टी का विस्तार मुख्य तौर से तमिलनाडु, कर्नाटक, दक्षिण पूर्वी महाराष्ट्र, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, बुन्देलखंड के कुछ भागों में तथा छोटा नागपुर में है | इस मृदा का विस्तार देश के 18.6% भूभाग पर है | इस प्रकार यह देश में पायी जाने वाली दूसरी सबसे अधिक विस्तृत क्षेत्र वाली मृदा है | इसका निर्माण ग्रेनाइट, नीस और सिस्ट जैसे खनिजों से होता है | इसमें लोहे का अंश सबसे अधिक होता है | इसमें पैदा की जाने वाली फसलें तम्बाकू, बाजरा, तिलहन और गेहूं हैं |
3. काली मिट्टी (Black Soil)
काली मिट्टी का विस्तार मुख्यतः गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, और तमिलनाडु के लावा क्षेत्रों में पाया जाता है | यह भारत के 15% भूभाग में पायी जाती है | उत्तर प्रदेश में इसे करेल तथा कपास मृदा भी कहा जाता है | इसमें लोहा चूना, पोटैशियम, मैग्नेशियम, तथा एल्युमिनियम की मात्रा बहुत होती है | इसमें पैदा की जाने वाली मुख्य फसलें कपास, मूंगफली, सोयाबीन, तिलहन एवं गेहूं इत्यादि हैं|
4. लैटराइट मिट्टी (Laterite Soil)
यह स्थान बद्ध मिट्टी है जो देश के लगभग 7% भूभाग पर पायी जाती है | इसमें लोहा, एल्युमिनियम, अधिक मात्रा में पाये जाते हैं तथा इसमें नाइट्रोजन, पोटाश, फास्फोरस, चूना आदि की कमी होती है | इसमें पैदा होने वाली मुख्य फसलें हैं :चाय, कहबा, रबर, काजू और सिनकोना आदि |
5. मरुस्थलीय मिट्टी (Desert Soil)
ये मृदाएँ शुष्क तथा आर्द्र शुष्क प्रदेशों में पायी जाती हैं इस प्रकार की मृदाएँ मुख्य रूप से राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी पंजाब के भागों में पायीं जातीं हैं | इस प्रकार यह मिट्टी 2.85 लाख किमी2 भूभाग में फैली है| पानी की कमी और अधिक तापमान के कारण ये मृदाएँ टूटकर बालू के कणों में विखंडित हो जातीं हैं | इसमें फास्फोरस अधिक मात्रा में पाया जाता है लेकिन इनमे जीवांश ईधन और नाइट्रोजन की कमी होती है |
6. पर्वतीय मृदाएँ (Hill Soil)
इसका विस्तार भारत में लगभग 3 लाख वर्ग किमी में पाया जाता है | इसे वनीय मृदा भी कहते हैं | इस प्रकार की मिट्टियाँ कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक फैली हई है | इसमें जीवांश अधिक मात्रा में पाये जाते हैं लेकिन फास्फोरस, पोटाश, चूना की कमी होती है | यह मृदा सेव, नाशपाती और अलूचा आदि के लिए अच्छी मानी जाती है |
भारत में कौन सी मिट्टी कहां पायी जाती है इसका उल्लेख इस चित्र में किया गया है |
0 coment�rios:
Post a Comment